Darbhanga News: दो रात्रि प्रहरी व सुपर शकर मशीन पर तैनात सात मजदूरों के वेतन पर रोक
Darbhanga News:कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने दिया है.
Darbhanga News: दरभंगा. कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने दिया है. सुरक्षा के लिए तैनात दो कर्मियों द्वारा गैर जिम्मेदार कार्य करने पर कार्रवाई की गई है. निगम कार्यालय परिसर के रात्रि सुरक्षा के लिए तैनात प्रहरी संविदा कर्मी सुनील पासवान व संजीव राम बिना पूर्व सूचना के अक्सर गायब पाये जाते हैं. वहीं रात्रिकालीन सुपर शकर मशीन पर तैनात संविदा कर्मी विमल कुमार, मुन्ना राम तथा आउटसोर्स कर्मी प्रकाश महतो, विकास मल्लिक, अखिलेश कुमार, दिनेश धनकार व शिया राम औचक मुआयना में ड्यूटी से गायब पाये गये. कार्य के प्रति लापरवाही, कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता मानते हुए नगर आयुक्त गुप्ता ने जबाव-तलब करते हुए तत्काल प्रभाव से वेतन पर रोक दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
