Darbhanga News: बहादुरपुर के बीडीओ समेत 10 अधिकारियों का वेतन बंद

Darbhanga News:डीएम कौशल कुमार ने निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 10 अधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है.

By PRABHAT KUMAR | July 10, 2025 10:54 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 10 अधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. इनमें बहादुरपुर के बीडीओ, बीपीआरओ, बीसीओ, बीइओ, गौड़ाबौराम के बीएओ, दो कृषि समन्वयक, बेनीपुर के एलइओ, पथ निर्माण विभाग के जेई, बीडब्ल्यूओ बहेड़ी शामिल हैं. डीएम ने कहा कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि संबंधित पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन सूची के विशेष गहण पुनरीक्षण कार्य में अभिरुचि नहीं ली जा रही है. निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर इन सभी से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के मंतव्य सहित स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है