Darbhanga News: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये बेनीपुर नगर परिषद के सफाईकर्मी

Darbhanga News:नगर परिषद के सफाई कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.

By PRABHAT KUMAR | September 8, 2025 10:08 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. नगर परिषद के सफाई कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. जानकारी देते हुए नगर परिषद कामगार यूनियन के अध्यक्ष मार्शल कुमार ने बताया कि नप के सफाई कर्मी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करते आ रहे हैं, परंतु हर बार नगर प्रशासन द्वारा झूठा आश्वासन देकर सफाई कर्मियों को ठगा जा रहा है. इस बार सफाई कर्मियों के मानदेय वृद्धि में अनियमितता को सुधार कर अगस्त 2025 के वेतन में बढ़ोत्तरी कर एरियर सहित भुगतान, सफाई किट, ड्रेस, ग्लब्स, जूता, मास्क व आइडी कार्ड उपलब्ध नहीं कराये जाने तक हड़ताल जारी रहेगा. इधर सफाई कर्मियों द्वारा नगर परिषद के मुख्य द्वार को जाम कर दिये जाने से सोमवार को नगर परिषद कार्यालय का काम दिनभर ठप रहा. इस दौरान सफाई कर्मी विक्की कुमार, शंकर मल्लिक, मिश्री मल्लिक, रंजीत रावत, मिथिलेश मल्लिक सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे. हालांकि नप के स्वच्छता पदाधिकारी इंद्रजीत पाल सफाई कर्मियों से वार्ता करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है