Darbhanga News: ससमय लोगों के कार्य का निबटारा करें आरटीपीएस कर्मी

Darbhanga News:अपर समाहर्ता ने कार्यपालक सहायकों तथा आइटी सहायकों को आरटीपीएस काउंटर पर आने वाले सभी व्यक्तियों के कार्यों का निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया.

By PRABHAT KUMAR | August 13, 2025 10:17 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार व जिला आइटीआइ प्रबंधक खालिद अंसारी ने बुधवार को संयुक्त रूप से प्रखंड व अंचल कार्यालय के आरटीपीएस केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर समाहर्ता ने कार्यपालक सहायकों तथा आइटी सहायकों को आरटीपीएस काउंटर पर आने वाले सभी व्यक्तियों के कार्यों का निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया. उन्होंने आरटीपीएस काउंटर पर जाने वाले मार्ग को सुगम बनाने, आस-पास की साफ-सफाई पर ध्यान रखने, काउंटर पर आने वाले लाभार्थियों मुख्य रूप से दिव्यांगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने देने की बात कही. उन्होंने कर्मियों को ससमय कार्यालय आने तथा आरटीपीएस काउंटर को नियत समय पर खोलने, आरटीपीएस कार्यालय से संबंधित रिकॉर्डों को अच्छी तरह से संधारित करने, लाभार्थियों से जुड़ने तथा कार्याें का नियमानुकुल निष्पादन करने से संबंधित निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड व अंचल के आरटीपीएस पर स्थापित कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है