Darbhanga News: विजयादशमी उत्सव पर आरएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली बाइक यात्रा

Darbhanga News:आरएसएस शतवार्षिकी के अवसर पर इस बार संघ स्वयंसेवक उपनगर स्तर पर संचलन निकाल रहे हैं.

By PRABHAT KUMAR | September 30, 2025 10:33 PM

Darbhanga News: दरभंगा. आरएसएस शतवार्षिकी के अवसर पर इस बार संघ स्वयंसेवक उपनगर स्तर पर संचलन निकाल रहे हैं. संघ की स्थापना के उपलक्ष्य में विजयादशमी उत्सव के तहत इस कड़ी में काशीनाथ उपनगर से मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गयी. बाजार समिति से शुरू हुई यह यात्रा छट्ठी पोखर, बेला, हसनचक, गांधी चौक, महाराजी पुल, बालूघाट, कादिराबाद, आजमनगर, चतरिया, सिमरा, गनौली, शाहपुर, मब्बी होते हुए शिवधारा चौक पर पहुंची. इस दौरान विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में संघ के पंच परिवर्तन का संदेश दिया गया. इसके तहत सभी लोगों को एक स्थान पर एकत्र कर एक विचारधारा में चलने के लिए सामाजिक समरसता, सप्ताह में कम से कम एक दिन पूरे परिजनों के संग भोजन के लिए कुटुम्ब प्रबोधन, स्वदेशी, पर्यावरण संरक्षण के बाबत जागरूक किया गया. यात्रा के क्रम में गनौली पूजा समिति की ओर से आरएसएस कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया. इसमें उपनगर के श्याम कुमार, ध्रुव कुमार, श्याम दयाल, मिथिलेश कुमार, राजनंदन, सुरेंद्र कुमार, रिंकू झा, कुणाल कुमार, शत्रुघ्न कुमार, जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, दीना कुमार, फूलदेव, बबलू कुमार, महावीर कुमार, सुनील कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य स्वयंसेवकों के संग संघ के उत्तर बिहार सह सेवा प्रमुख रूद्रनारायण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है