Darbhanga: सकरी जंक्शन पर 31 किलो गांजा के साथ तीन महिला तस्कर को आरपीएफ ने दबोचा

सकरी जंक्शन पर आरपीएफ ने शुक्रवार की सुबह लगभग 15 लाख का 31 किलो गांजा सहित तीन महिला तस्करों को हिरासत में ले लिया.

By RANJEET THAKUR | December 5, 2025 5:46 PM

मनीगाछी. सकरी जंक्शन पर आरपीएफ ने शुक्रवार की सुबह लगभग 15 लाख का 31 किलो गांजा सहित तीन महिला तस्करों को हिरासत में ले लिया. सूचना पर एएससी राकेश कुमार सिंह, आरपीएफ निरीक्षक पुखराज मीणा, एसआइ एसके सिंह, जीआरपी के एसआइ ललन कुमार राय, सीआइबी के एएसआइ आकाश रंजन, महिला आरक्षी पूजा टोप्पो, आरक्षी सुभाष चंद्र बोस, अंबुज नयन रंजन व अमन कुमार पहुंचे. महिला से पूछताछ की. बरामद सामान की जांच की. वजन किया. पूछताछ में महिला ने पैकेट में गांजा होने की जानकारी दी. धराये महिला तस्करों में विशनपुर स्थित मुस्तफापुर निवासी श्रीराम सहनी की पत्नी जसिया देवी, वार्ड 13 मुरिया निवासी स्व. तेतर सहनी की पत्नी शिव कुमारी देवी व सिमरी कमरौली निवासी रंजीत सहनी की पत्नी फूल कुमारी देवी ने बताया कि दिल्ली मोड़ पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन झोला में दो-दो पैकेट गांजा उपर से कुछ कपड़ा रख कर दिया गया. सकरी जंक्शन से शहीद एक्सप्रेस पकड़ सहारनपुर पहुंचने को कहा गया. दरभंगा जंक्शन पर पुलिस की अधिक सक्रियता रहती है, इसीलिए सकरी से ट्रेन पकड़ने को कहा गया. बताया जाता है कि तीनों महिला सकरी जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी, इसी बीच जंक्शन पर तैनात आरपीएफ की नजर उनलोगों पर पड़ी. झोला में संदिग्ध वस्तु दिखने पर तीनों महिला को रोककर रखा. इसकी जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दी. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि बरामद गांजा की जांच के लिए सैंपल ले लिया गया है. गांजा सहित तीनों महिला को जीआरपी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है