Darbhanga News: रालोजपा ने लनामिवि व संस्कृत विवि मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

Darbhanga News:महागठबंधन के बिहार बंद के दौरान राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से आयकर चौराहा पर सड़क जाम किया गया.

By PRABHAT KUMAR | July 9, 2025 10:34 PM

Darbhanga News: दरभंगा. महागठबंधन के बिहार बंद के दौरान राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से आयकर चौराहा पर सड़क जाम किया गया. बाद में जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा के नेतृत्व में लनामिवि व संस्कृति यूनिवर्सिटी मुख्यालय एवं स्नातकोत्तर विभागों को बंद करा दिया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा है कि वोटर लिस्ट का सत्यापन बिहार में एक महीना के अंदर होना असंभव प्रतीत होता है. यह एनडीए सरकार की वोट चोरी करने की साजिश है. आंदोलन में दलित सेना के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान, जिला प्रधान महासचिव सरोज पासवान, बबलू दास, राजा चौरसिया, रोहित मिश्रा, अमन चौधरी, मनीष चौधरी, उत्कर्ष लाल, अक्षय सिन्हा, रंजन यादव, गौतम कुमार लाल यादव, मधुराम, राजीव राम, मो. नौशाद, मो. लाली, प्रभाकर मिश्रा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है