Darbhanga News: नवरात्र पर बढ़ी फूल की डिमांड, गेंदा फूल की लड़ी की कीमत में उछाल

Darbhanga News:शारदीय नवरात्र शुरू होते ही फूलों की मांग में जोरदार इजाफा हो गया है.

By PRABHAT KUMAR | September 29, 2025 8:57 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शारदीय नवरात्र शुरू होते ही फूलों की मांग में जोरदार इजाफा हो गया है. महासप्तमी पर माता का पट खुलने के बाद डिमांड में और वृद्धि हो गयी है. इसका सीधा असर इसकी कीमत पर पड़ा है. विशेषकर गेंदा फूल की लड़ियों व फूल की कीमत में जबरदस्त उछाल आ गया है. दो गुणा से अधिक कीमत बढ़ गयी है. बता दें कि पहले प्राय: घरों में फूलों का बगीचा हुआ करता था, लेकिन व्यवसायिक व भौतिकवादी सोच ने पूरे शहर को कंक्रीट का जंगल बना दिया है. इस वजह से लोग फूल खरीदकर पूजन करने के लिए विवश हो गये हैं. बता दें कि ऑरेंज गेंदा की लड़ी 25 से 30 रुपये, पीले गेंदा की लड़ी 30 से 35 रुपये, ऑरेंज व पीले गेंदा की लड़ी 30 रुपये, कमल फूल 20 रुपये पीस, उजले फूल की माला की कीमत 10 रुपये, अरहूल फूल के माला की बिक्री 40 रुपये, एक अरहुल फूल दो से तीन रुपये पीस तथा एक बेल पत्र एक रुपये में मिल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है