Darbhanga News: केवटी एवं जाले विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी की हुई समीक्षा
Darbhanga News:केवटी एवं जाले विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी को लेकर समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. केवटी एवं जाले विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी को लेकर समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें दोनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी तथा थाना अध्यक्ष मौजूद रहे. डीएम ने थाना अध्यक्षों से सभी मतदान केंद्रों की स्थिति एवं मतदान भवनों के संबंध में जानकारी ली. थाना अध्यक्ष से सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करने काे कहा. केवटी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 86, 87, 88 एवं 90 के बीच काफी दूरी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. कहा कि आवश्यकता हो तो सेक्टर गठन करें.
मतदाताओं को आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना मकसद
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बारी-बारी से सभी सेक्टर पदाधिकारी से मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, मतदान भवन, मतदान केंद्रों की संख्या, मतदान केंद्रों का मानचित्र, पेयजल, बिजली, रैम्प और मतदान केंद्रों तक आने-जाने में लगाने वाला समय तथा संपर्क पथ की जानकारी ली. कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन से पूर्व सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना है. संबंधित पदाधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर लें. जिन केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, वहां व्यवस्था करें. बैठक में सहायक समाहर्ता के परीक्षित, डीडीसी स्वप्निल, डीसीएलआर सदर संजीत कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
