Darbhanga News: वाणिज्य कर विभाग ने लक्ष्य से अधिक वसूला राजस्व

Darbhanga News:वाणिज्य कर विभाग अंचल वन दो वित्तीय वर्ष ( 2023-24 एवं 2024-25) से लगातार लक्ष्य को पार कर रहा है.

By PRABHAT KUMAR | May 17, 2025 11:00 PM

Darbhanga News: दरभंगा. वाणिज्य कर विभाग अंचल वन दो वित्तीय वर्ष ( 2023-24 एवं 2024-25) से लगातार लक्ष्य को पार कर रहा है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य 194.84 करोड़ के विरुद्ध 195. 22 करोड़ राजस्व जीएसटी मद में प्राप्त किया. वहीं पेशाकर कर मद में 05 करोड़ लक्ष्य के विरुद्ध 5. 87 करोड़ रुपया राजस्व प्राप्त किया है. राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रतिभा कुमारी ने बताया कि टीम वर्क, एकजुटता व कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि मिली. लक्ष्य प्राप्ति में राज्य कर उपायुक्त अरुण कुमार चौधरी, पुनीता कुमारी, राज्य कर सहायक आयुक्त चंदन कुमार, कुषारेंद्र के अलावा जीएसटी प्रैक्टिशनर, अधिवक्ता का पूरा सहयोग मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है