Darbhanga: फसल क्षति मुआवजा के लिए फिर से रिपोर्ट भेजे कृषि विभाग

फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया.

By RANJEET THAKUR | April 28, 2025 10:53 PM

बहादुरपुर. मापका के बैनर तले सोमवार को संयुक्त कृषि भवन स्थित जिला कृषि कार्यालय पर फसल क्षति मुआवजा देने, फसल क्षति की गलत रिपोर्ट प्रतिवेदित करनेवाले बीएओ, कृषि समन्वयक के विरुद्ध कार्रवाई करने व टीम गठन कर पुनः फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. सचिव गणेश महतो की अध्यक्षता में मौके पर सभा हुई. इसमें राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि नौ व 10 अप्रैल को जिले में बेमौसम बारिश होने से बड़े पैमाने पर फसल क्षति हुई, परंतु गलत प्रतिवेदन के चलते किसानों को फसल क्षति अनुदान से वंचित कर दिया गया. उन्होंने अविलंब क्षति का सही आकलन कर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजने की मांग की. वहीं सचिव महतो ने जिले के एक भी पंचायत में फसल क्षति नहीं होने की रिपोर्ट को निंदनीय बताया. इधर प्रभारी डीएओ डॉ सिद्धार्थ से श्याम भारती के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से वार्ता हुई. इसमें डीएओ ने कहा कि बीएओ, समन्वयक किसान सलाहकार ने 70 प्रतिशत गेहूं कटनी से संबंधित प्रतिवेदन दिया. अनुदान के लिए कम से कम 33 प्रतिशत क्षति होनी चाहिए. उनके आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया. सभा को नीरज कुमार, रूबी देवी, रामवृक्ष मांझी, प्रवीण कुमार आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है