Darbhanga News: अष्टयाम के माध्यम से ईश्वर से बारिश की गुहार

Darbhanga News:हायाघाट के रुस्तमपुर ब्रह्मस्थान परिसर में परंपरा के अनुसार सावन मास में अष्टयाम का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | July 30, 2025 7:58 PM

Darbhanga News: हायाघाट. नगर पंचायत हायाघाट के रुस्तमपुर ब्रह्मस्थान परिसर में परंपरा के अनुसार सावन मास में अष्टयाम का आयोजन किया गया. इससे वातावरण भक्तिमय हो गया. इस बार अष्टयाम का आयोजन विशेष रूप से सूखे की स्थिति को लेकर किया गया. श्रद्धालुओं ने भगवान से क्षेत्र में शीघ्र वर्षा की गुहार लगायी. वार्ड 16 के पार्षद विकास कुमार सिंह भी इसमें शामिल हुए. कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सामूहिक चेतना का विकास होता है. इस अवसर पर सुशील सिंह, मुकेश सिंह, कैलाश सिंह, अवधेश कर्ण, संजीव सिंह, नीलांबर सिंह, नित्यानंद सिंह, शिवशंकर ठाकुर, संतोष सिंह, विनोद सिंह, पंकज कुमार सिंह आदि श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है