Darbhanga News: अतिथि प्राध्यापकों ने सांसद संजय झा से लगायी सेवाकाल 65 साल कराने की गुहार

Darbhanga News:लनामिवि के अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ ने 65 वर्ष तक सेवा करने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा को ज्ञापन सौपा.

By PRABHAT KUMAR | August 23, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ ने 65 वर्ष तक सेवा करने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा को ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में कहा है कि इसकी अनुशंसा विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह द्वारा गठित समिति ने भी की है. चार माह बीतने के बाद भी अभी तक उनकी सेवा 65 वर्ष किये जाने से संबंधित अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. कहा कि उनकी नियुक्ति बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की नियमावली के अनुसार की गयी है. नियुक्ति में सभी नियम- परिनियम को अपनाया गया. वे लोग सात वर्षों से सेवा दे रहे हैं. अब हम लोगों का उम्र भी नहीं बचा हुआ है कि प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो सकें. प्राध्यापकों का बताया कि संजय कुमार झा ने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से बात करेंगे. साथ ही इस संबंध में निर्णय लेने के लिए आग्रह करेंगे. कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जिन्हें नौकरी दी गयी है, उन्हें आज तक नहीं हटाया गया है. मिलने वालों में अशोक कुमार, कन्हैया कुमार साह, डॉ बच्चा कुमार रजक, डॉ सुमन कुमार पौदार, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ सुनील कुमार झा, डॉ दीपक कुमार झा, डॉ जोहा सिद्दीकी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है