Darbhanga News: एपीएचसी में चिकित्सक के लिए सीएस से कर चुके अनुरोध

Darbhanga News:प्रखंड सभागार भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख पवन कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई.

By PRABHAT KUMAR | August 7, 2025 10:45 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. प्रखंड सभागार भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख पवन कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वप्रथम पिछली बैठक की संपुष्टि की गयी. इस दौरान रेफरल प्रभारी डॉ विभा झा ने रोगी कल्याण समिति का गठन कर लिए जाने की जानकारी दी. वहीं बघांत के मुखिया शिव प्रसाद पासवान ने एपीएचसी में अभीतक एक भी डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति नहीं होने का प्रश्न उठाया. जवाब में प्रभारी डाॅ सुप्रिया ने डॉक्टरों की पदस्थापना के लिए सीएस से अनुरोध किए जाने की बात कही. उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नौ से 14 वर्ष की बच्चियों को एचपीवी टीका लगवाने में जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की. रेफरल अस्पताल में एक्स-रे मशीन के संबंध में रेफरल प्रभारी ने भवन की जर्जरता की बात कहते हुए सीएचसी बनने के बाद एक्स-रे मशीन लग जाने की बात कही. इधर चनौर के मुखिया मदन कुमार यादव ने इंद्राथर के महादलित टोल में बंद आंगनबाड़ी केंद्र तथा खेल के मैदान के लिए जमीन उपलब्ध कराने का मामला उठाया. वहीं नेहरा पश्चिमी के मुखिया अब्दुल मलिक ने एक भी 10 प्लस टू अल्पसंख्यक विद्यालय नहीं होने, एपीएचसी भवन कब तक निर्माण किए जाने, वार्ड चार, सात, नौ व 11 में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण के लिए लगातार प्रस्ताव के बावजूद अभी तक नहीं किये जाने का कारण पूछा. आंगनबाड़ी के संबंध में सीडीपीओ रीता सिंह ने प्रस्ताव भेजने की बात कही. वहीं राघोपुर पश्चिमी पंचायत में एक नंबर वार्ड में ही दो नंबर वार्ड का भी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होने का मामला उठाया गया. माउबेहट के पंचायत समिति सदस्य अल्पना कुमारी ने माउंबेहट स्थित हाइ स्कूल में साफ-सफाई की व्यवस्था कराने, मिड डे मील चालू कराने, समिति का गठन कराने तथा बिना बने खेल मैदान का पैसा उठा लेने का मामला उठाया. जल संकट को लेकर पीएचइडी के कनीय अभियंता पर सदस्य एकाएक बिफर उठे. बीडीओ डीएल यादव ने सदस्यो को शांत कराते हुए जेइ से साधारण खराबी वाले बंद नल-जल को तीन दिनों के अंदर चालू कराने तथा 15 दिनों के अंदर सभी नल-जल को चालू करवाने की बात कही. मौके पर सीओ रविकांत, पीओ राजेश कुमार रोशन, सहायक अभियंता विद्युत सौरभ कुमार, सहायक अभियंता एलएइओ पारुल कुमारी, पंचायत समिति सदस्य ममता कुमारी, फरीदा जलाल, शैलेश झा, मुखिया रजी आलम सहित कई अन्य पंचायत समिति सदस्य व मुखिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है