Darbhanga News: दुख हरू महादेव करू कृपा, हम द्वार अहांके आयल छी…

Darbhanga News:शिव एवं शक्ति की उपासना के लिए चर्चित मिथिलावासियों का सावन के अंतिम सोमवारी पर उल्लास छलक पड़ा.

By PRABHAT KUMAR | August 4, 2025 10:49 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शिव एवं शक्ति की उपासना के लिए चर्चित मिथिलावासियों का सावन के अंतिम सोमवारी पर उल्लास छलक पड़ा. जोरदार बारिश के बीच भी अहले सुबह से ही शिवालयों पर कतार लगी रही. जयघोष से वातावरण अनुगूंजित होता रहा. इससे पहले सिमरिया सहित अन्य पवित्र घाटों से जल लाकर शिव लिंग पर अभिषेक करने के लिए रविवार को ही कांवरियों का जत्था रवाना हो गया था. कोई बाइक से तो कोई चारपहिया वाहन से निकले. इस दौरान बड़े-बड़े साउंड बॉक्स से सजे वाहन भी उनके साथ चल रहे थे. सोमवार की सुबह कांवरियों ने भगवान शिव को जलार्पित किया. बता दें कि इसे लेकर शिवालयों की भव्य साज-सज्जा की गयी थी. कच्चे फूलों से जहां मंदिरों की सजावट की गयी थी, वहीं बिजली बल्ब की लड़ियों से भी इसे सजाया गया था. शाम ढलते ही शिवालयों की सुंदरता और दिव्य नजर आने लगी. शहर के हजारीनाथ, पंचानाथ, माधवेश्वर, गरीबनाथ, बटेश्वरनाथ, प्रज्ञेश्वरनाथ, केएम स्थित धर्मेश्वरनाथ सहित तमाम शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार लग गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिवार की ओर से प्रबंध किये गये थे. इस बार प्रशासनिक स्तर से विशेष प्रबंध थे. अधिक भीड़ वाले शिवालयों में पुलिस बल को विशेष तौर पर तैनात किया गया था. इसमें महिला पुलिस भी शामिल थी. माधवेश्वर महादेव मंदिर में इसका असर भी दिखा. अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनी. श्रद्धालु कतार में सहजता से पूजन करते रहे. सुबह पवित्र जल से स्नान कर श्रद्धालुओं ने पूजा की थाल सजाई. फूल-मालाओं के साथ बेलपत्र, अक्षत, चंदन, गंगाजल आदि लेकर शिवालय पहुंचे. इसमें भांग, धतुरा, अकावन आदि की प्रधानता रही. इसे लेकर मंदिरों के समीप दुकानें भी सजी थी. लोगों ने वहां से खरीदारी कर पूजा-अर्चना की. विशेषकर लड़कियों ने उपवास रख पूजन किया. बता दें कि सोमवारी पर कुंवारी कन्याएं आदर्श पति की कामना के साथ व्रत रखती हैं. वहीं अन्य श्रद्धालुओं ने स्वजनों के कल्याण एवं उनके सुखद जीवन की मंगल कामना के साथ व्रत रख जलाभिषेक किया. इस अवसर पर जगह-जगह रूद्राभिषेक अनुष्ठान के साथ शिव चर्चा का भी आयोजन हुआ. संध्याकाल प्रवाहित भजन-कीर्तन की पयस्विनी में भक्तगण देर रात तक गोता लगाते रहे. इधर गेरूआ रंग के वस्त्र में सजे कांवरियों के जत्थे आधी रात बाद से ही निकलती रही. हर-हर महादेव, बोल बम के जयघोष वातावरण में भक्तिरस घोलते रहे. इस रस के माधुर्य को पारंपरिक गीतों के बोल बढ़ाते रहे. महेशवाणी, नचारी सहित अन्य शिव गीतों के अलावा हिंदी एवं भोजपुरी भक्ति गीतों के बोल से वातावरण गूंजायमान होता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है