Darbhanga News: विश्व जनसंख्या दिवस पर निकाली गयी रैली

Darbhanga News:मारवाड़ी कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सीपी साहू की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस पर रैली निकाली गयी.

By PRABHAT KUMAR | July 12, 2025 10:23 PM

Darbhanga News: दरभंगा. मारवाड़ी कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सीपी साहू की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस पर रैली निकाली गयी. एडीआइ सुनील कुमार सिंह और एमपीआइ सुमित कुमार सिंह कार्यक्रम में मौजूद थे. डॉ साहू ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि से स्वास्थ्य प्रणाली पर बोझ बढ़ता है. साथ ही बेरोजगारी भी बढ़ती है. इसके प्रति जागरुकता आवश्यक है. कार्यक्रम में डॉ अवधेश प्रसाद यादव, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ अनुरुद्ध सिंह, गंगेश झा, डॉ गजेंद्र भारद्वाज, डॉ प्रिया नंदन, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ बीडी मोची, डॉ रिंकी कुमारी, डॉ चंदन भारद्वाज, डॉ गुरुदेव शिल्पी, डॉ शैलजा सहित स्वयंसेवकों में चंदन, शुभम, अनिल, रजनीश, शिवा, सूरज, नीलेश, बागीशा, स्वेता, कल्पना आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है