Darbhanga News: बारिश ने गेहूं की तैयारी पर लगायी ब्रेक, भींग गयी फसल को सुखाने में बहाना पड़ेगा पसीना

Darbhanga News:बेमौसम बारिश ने गेहूं की तैयारी पर ब्रेक लगा दी है.

By PRABHAT KUMAR | April 9, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को गरज के साथ हुई बेमौसम बारिश से किसानों में कहीं वाह तो कहीं आह जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बेमौसम बारिश ने गेहूं की तैयारी पर ब्रेक लगा दी है. किसानों की बेचैनी बढ़ गयी है. अधिकांश किसानों की फसल या तो खेतों में खड़ी है या कटकर थ्रेसिंग के लिए जमा है, जो पूरी तरह भींग गयी. इसे लेकर किसानों में मायूसी है. किसानों का कहना है कि दो-चार दिन का समय मिल जाता तो गेहूं तैयार कर घर पहुंच जाता. बीच में ही बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. काटकर रखी फसल पूरी तरह भींग गयी है. उसे सुखाने तथा तैयार करने में किसानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. वहीं खेतों में लगी फसल तूफान व ओलावृष्टि नहीं होने के कारण सुरक्षित है. आज के बाद धूप खिल जाये तो गेहूं बर्बाद होने से बच जायेगी. वहीं दो-चार दिन इसी तरह समय रहने पर कटी फसल बर्बाद हो जायेगी. किसानों ने बताया कि कभी भी 25 से 30 फीसदी फसल की तैयारी बांकी है. किसान इसे तैयार करने में दिन-रात जुटे थे. दूसरी ओर इस बारिश से मूंग, उड़द, आम, लीची आदि फसलों को काफी लाभ होने की उम्मीद है. इस साल मूंग व उड़द की खेती लगभग चार सौ हेक्टेयर से अधिक में की गयी है. इस बारिश से मूंग एवं उड़द की फसल को काफी लाभ होगा. इस संबंध में बीएओ सूरज कुमार ने बताया कि इस बार 390 हेक्टेयर में मूंग तथा 66.8 हेक्टेयर में उड़द की खेती की गयी है. इसके लिए सरकार की ओर से 78 क्विंटल मूंग व 13 क्विंटल 36 किलो उड़द की बीज अनुदानित दर पर किसानों को ससमय उपलब्ध कराया गया था. इस बारिश से मूंग व उड़द फसल को काफी लाभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है