Darbhanga News: जिस बारिश के लिए तरस रहे थे लोग, दो दिनों में वही बन गयी परेशानी का सबब
Darbhanga News:एक सप्ताह पहले तक जिस बारिश के लिए आम से लेकर खास तक आसमान की ओर टकटकी लगाये बैठे थे, वह महज दो दिनों में ही परेशानी का सबब बन गयी है.
Darbhanga News: दरभंगा. एक सप्ताह पहले तक जिस बारिश के लिए आम से लेकर खास तक आसमान की ओर टकटकी लगाये बैठे थे, वह महज दो दिनों में ही परेशानी का सवब बन गयी है. पूरा शहर पानी में तैरता नजर आने लगा है. मुख्य सड़क तक पर बारिश का पानी दो से तीन फुट तक जमा हो गया है. गलियों की स्थिति और भी बदतर हो गयी है. लक्ष्मीसागर जैसे निचले इलो की स्थिति नारकीय हो गयी है. दर्जनों घर व दुकानों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं हजारों घरों की दहलीज तक पानी जमा है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कुलमिलाकर शहर में बाढ़ सा नजारा बन गया है. उल्लेखनीय है कि शनिवार से ही थम-थमकर बारिश हो रही है. रविवार को को भी जोरदार बारिस हुई. सोमवार की सुबह भी झमाझम बारिश होने से पानी कई घरों में घुस गया है. इससे लोगों का वक्त गुजरना मुश्किल हो गया है. पानी से घर भरे होने व जगह के अभाव में कुछ लोग बाहर रखे ठेला व अन्यत्र सामान रख सुरक्षित करने के प्रयास में भटकते रहे. महिलाओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
अधूरे निर्माण ने बढ़ाई मुसीबत
इधर, जलनिकासी के लिये निगम कर्मियों के पसीना बहाने के बावजूद कई इलाकों की स्थिति सामान्य नहीं हो सकी. बुडको व पथ निर्माण विभाग के अधूरे निर्माण के कारण स्थिति खतरनाक हो गयी है. टुकड़े टुकड़े में सड़क व नाला निर्माण के कारण जलजमाव से हादसे का खतरा बढ़ गया है. नाला की शक्ल ले रखी सड़कों से गुजरना वाहन चालकों के लिये मुसीबत बन गयी है. निगम कार्यालय परिसर में चुनाव से संबंधित कार्य निबटारे के लिये आए बीएलओं के दो पहिया वाहनों से लेकर नगर आयुक्त की गाड़ी जलजमाव के बीच लगी रही.पानी उपछने में जुटे रहे घर के सदस्य
घर में घुसे पानी को निकालने के लिये लोग पूरे परिवार के साथ जुटे रहे. महिला, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी मिलकर पानी निकालते दिखे. हालांकि लगातार हो रही बारिश से मेहनत बेकार साबित होती रही. पानी निकालने के लिये कई लोगों ने अपने घरों में मोटर लगा रखा था. जितना पानी मोटर निकाल रहे थे, उससे कई गुना अधिक वर्षा का पानी जमा हो जा रहा था.इन मोहल्ले के घरों में घुसा पानी
भारी बारिश से शहर के तमाम गली-मोहल्ले प्रभावित हैं. वीआइपी रोड तक डूबी हुई है. लक्ष्मीसागर, कटहलबाड़ी, बेला, सुंदरपुर, महात्मा गांधी कॉलेज रोड, शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी, भगवानदास मोहल्ला, जेठियाही, मिरशीकार टोला, आजमनगर, कादिराबाद, बंगाली टोला, दोनार कटरहिया, बलभद्रपुर, उर्दू, सीएम साइंस रोड, रामजानकी मंदिर रोड, एमएलएकेडमी रोड, निगम कार्यालय परिसर व सड़क, खान चौक सड़क, डीएमसीएच परिसर व रोड आदि में घरों व भवनों में पानी प्रवेश कर गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
