Darbhanga News: पीएम मोदी की अगुवाई में रेलवे का 11 वर्षों में हुआ काया-कल्प
Darbhanga News:सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि सेवा, सुशासन तथा समर्पण के पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में अन्य क्षेत्रों की तरह रेलवे में भी अनगिनत उपलब्धि हासिल की है.
Darbhanga News: दरभंगा. सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि सेवा, सुशासन तथा समर्पण के पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में अन्य क्षेत्रों की तरह रेलवे में भी अगिनत उपलब्धि हासिल की है. मंगलवार को रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के दौरान केंद्र सरकार के 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को सराहते हुए सांसद ने कहा कि माल ढुलाई तथा राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त कर रेलवे ने ऐतिहासिक आयाम स्थापित किया है. इस अवधि में रेलवे आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हुआ है. 2015-16 में जहां रेलवे ने 111.853 करोड़ हासिल किया था, वह बढ़कर 2025 में 180 करोड़ से ज्यादा हो गया है. कहा कि माल भाड़ा में वृद्धि किये बिना 25 प्रतिशत का इजाफा कर कुशल प्रबंधन का परिचय दिया है. कोशी महासेतु के माध्यम से मिथिला के एकीकरण, दरभंगा जंक्शन को विश्व स्तरीय स्टेशन में परिवर्तन के लिए शामिल किया जाना, अमृत भारत, नमो रैपिड रेल जैसी ट्रेनों का परिचालन प्रमाण है कि मिथिला क्षेत्र में रेलवे का मजबूत नेटवर्क तैयार हो चुका है. इस दौरान सांसद ने कई महत्वाकांक्षी रेल परियाजनाओं के साथ ही वंदे भारत, स्लीपर ट्रेन चलाने मुंबई, पुणे एवं अमृतसर के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाने की मांग भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
