Darbhanga News: राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, प्रियंका गांधी व तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालिन आज पहुंचेंगे दरभंगा

Darbhanga News:बिहार में चल रही महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा मंगलवार को दरभंगा पहुंचेगी.

By PRABHAT KUMAR | August 25, 2025 10:29 PM

Darbhanga News: दरभंगा/सदर. बिहार में चल रही महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा मंगलवार को दरभंगा पहुंचेगी. दूसरे चरण में सुपौल से मधुबनी, सकरी होते हुए यात्रा दरभंगा के जीवछघाट में शाम के लगभग चार बजे पहुंचेगी. इस यात्रा में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस की महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी के अलावा देश व राज्य के कई नेता शामिल होंगे. कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी सह मुख्य प्रवक्ता मो. असलम ने बताया कि 26 अगस्त को यात्रा का विश्राम जीवछ घाट के फकरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में होगा. उन्होंने बताया कि अगले दिन 27 अगस्त की सुबह आठ बजे यह यात्रा फिर जीवछ घाट से शुरु होकर सारा मोहनपुर, चुनाभट्टी, रेलवे ओवरब्रिज से कटहलबाड़ी, बाघ मोड़, बाजार समिति होते हुए मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जायेगी. मो.असलम ने बताया कि 26 और 27 अगस्त को ””””वोटर अधिकार यात्रा”””” में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ प्रियंका गांधी व तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी होंगे. कहा कि इस यात्रा में प्रियंका गांधी की उपस्थिति से वोटर अधिकार यात्रा को मजबूती मिलेगी.

विधायक व विधान पार्षद ने लिया तैयारी का जायजा

वोटर अधिकार यात्रा से एक दिन पूर्व विधायक ललित यादव व विधान पार्षद ने विश्राम स्थल का जायजा लिया. साथ ही यात्रा मार्ग का भी जायजा लिया. नेताओं ने कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मिथिलांचल में यह यात्रा ऐतिहासिक होगी.

जिले में यात्रा को लेकर हलचल

जिले में वाेटर अधिकार यात्रा को लेकर जबरदस्त हलचल है. बीएड कॉलेज परिसर में तैयारी जोरों पर है. विश्राम स्थल पर पंडाल निर्माण का कार्य दिन-रात जारी है. इसमें दर्जनों मजदूर जुटे हुए हैं. मंच सजावट, रंग-रोगन एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आयोजन स्थल से दो किमी के दायरे तक साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. महागठबंधन के सभी घटक दल ने इस आयोजन में पूरी ताकत झोंक दी हैं. कार्यक्रम स्थल से लेकर मुख्य सड़क, चौक-चौराहों तक बैनरों और पोस्टरों की भरमार है. जगह-जगह तोरण द्वार का निर्माण कराया जा रहा है. स्थानीय कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. रैली, नुक्कड़ सभा और पदयात्रा के जरिए आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है. पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे और बैरिकेडिंग की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है