तैयारी पूरी, राज मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा आज

पीएम नरेंद्र मोदी चार मई को राज मैदान में चुनावी जनसभा को संबाेधित करेंगे.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 11:34 PM

दरभंगा. पीएम नरेंद्र मोदी कल चार मई को राज मैदान में चुनावी जनसभा को संबाेधित करेंगे. सभा में सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री व सांसद आदि रहेंगे. कार्यक्रम में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. दोपहर 3 बजे से 3.40 तक पीएम का अभिभाषण होगा. पीएम के कार्यक्रम को लेकर राजग व प्रशासन के स्तर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. एसपीजी की टीम लगातार सुरक्षा व्यवस्था का मॉनिटरिंग कर रही है. राज मैदान में आयोजन को लेकर बड़े-बड़े पंडाल बनाये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान व अधिकारियों की तैनाती की गयी है. बिना जांच के एक भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. मैदान में लोगों का प्रवेश पश्चिमी एवं दक्षिणी भाग से होगा. डोर मेटल डिटेक्टर व हैंड मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जायेगा. पीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर मैदान में चार इंड्री गेट बनाये गये हैं, जहां डोर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. सुरक्षा को लेकर तीन पीएसओ को प्रतिनियुक्त किया गया है. पुअनि निलेश कुमार, पुअनि सावन भारती व पुअनि संजीत कुमार की प्रतिनियुक्ति हुई है. वरीय दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राकेश रंजन वायु सैनिक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. पीएम का एएसएल करने व एंटी सबोटेज जांच के प्रभार में नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य होंगे. पीएम की सभा से चार घंटे पूर्व सभी स्थलों की एंटी सबोटेज जांच मेटल डिटेक्टर समेत अन्य उपकरणों एवं स्वान दस्ता से जांच की जाएगी. वायुसेना हवाइ अड्डा पर सुरक्षा के संपूर्ण प्रभार में महिला बटालियन सासाराम के समादेष्टा अशोक कुमार सिंह होंगे. उनके सहयोग में सुपौल के यातायात पुलिस उपाधीक्षक कमलेश्वर कुमार सिंह रहेंगे. हवाई अड्डा पर विमान सुरक्षा व रिफ्युलिंग के लिए सारण के पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) रमेश कुमार साह को प्रतिनियुक्त किया गया है. उनके साथ पुअनि विनय कुमार चौधरी के अलावा चार सशस्त्र बल को तैनात किया गया है. हवाई अड्डा से कार्यक्रम स्थल तक कदम-कदम पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी व सिटी एसपी शुभम आर्य लगातार कार्यक्रम स्थल का मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का काफिला कार्यक्रम स्थल का लगातार बारीकी से मुआयना कर रहा है. एसपीजी के अधिकारियों के साथ स्थानीय अधिकारियों की लगातार मीटिंग हो रही है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर पहलु पर विशेष नजर रखी जा रही है. पीएम के आगमन पर विश्वविद्यालय परिसर के आसपास की सड़कों पर यातायात व्यवस्था लगभग पूरी तरह से बंद रहेगी. प्रशासन की ओर से इसे लेकर एडवाइजरी जारी की गयी है. बाघघर मोड़, बेला माेड़, कटहलबाड़ी भंडार चौक, डेनवी रोड तिराहा, आयकर चौराहा आदि होकर लोग न आ सकेंगे न जा सकेंगे. बस, चारपहिया व दोपहिया वाहनों के पड़ाव स्थल चिह्नित कर दिये गये हैं. जिन सड़कों को कल पूरी तरह से बंद रखा जायेगा, वहां के दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानें कल नहीं खोलने को कहा गया है. शुक्रवार की दोपहर करीब 3.30 बजे हैंड माइक के माध्यम से पुलिस ने कटहलबाड़ी भंडार चौक, बेला मोड़, बाघ घर मोड़ आदि के व्यवसायियों को कल दुकान नहीं खोलने की हिदायत दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version