Darbhanga News: ऑटो चालक से लूट मामले का त्वरित उद्भेदन, तीन आरोपित गिरफ्तार

Darbhanga News:स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | September 29, 2025 10:28 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा कर लिया. इसे लेकर सोमवार को थाना परिसर में ग्रामीण एसपी आलोक ने बताया कि 28 सितंबर को निमैठी चौक के समीप पशु अस्पताल के सामने ऑटो ड्राइवर दुर्गा महतो को तीन बाइक सवार ने चाकू का भय दिखाकर 40 हजार रुपए व सोने की हनुमानी लूट भाग गये. इस मामले में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब तीन घंटे के अंदर ही घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक, चाकू के साथ ही 120 रुपए तथा सोने की हनुमानी बरामद कर लिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि एक टीम बनायी गयी. इसमें थानाध्यक्ष गुप्ता सहित पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार व पुअनि रंजन कुमार को शामिल किया गया था. टीम ने कांड का त्वरित उद्भेदन कर तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तीनों अभियुक्तों का पुलिस सत्यापन कर रही है. इस दौरान एसडीपीओ आशुतोष कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है