Darbhanga News: हावड़ा के लिए 28 सितंबर से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

Darbhanga News:त्योहार के मौके पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

By PRABHAT KUMAR | August 30, 2025 5:47 PM

Darbhanga News: दरभंगा. त्योहार के मौके पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसमें हावड़ा के लिए आगामी 28 सितंबर से विशेष गाड़ी चलायी जायेगी, जो 16 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से शाम 5.45 बजे खुलेगी. यह गाड़ी रात 10.10 बजे दरभंगा आयेगी. अगले दिन सुबह 10.50 बजे यात्रियों को हावड़ा पहुंचायेगी. वहीं 27 सितंबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात 11 बजे यह ट्रेन हावड़ा से रक्सौल के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में यह ट्रेन दोपहर 1.10 बजे दरभंगा आयेगी. इसके रक्सौल पहुंचने का समय शाम 4.15 बजे निर्धारित है. इस ट्रेन में टू एसी के एक, थ्री एसी के दो तथा स्लीपर श्रेणी के नौ कोच होंगे. सामान्य श्रेणी के चार कोच भी रहेंगे. हावड़ा जाने वाली ट्रेन का नंबर 03044 तथा हावड़ा से आने वाली गाड़ी की संख्या 03043 रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है