दरभंगा के गौड़ाबौराम विधानसभा में डिग्री कॉलेज से लेकर जलजमाव तक, जनता ने नेताओं को घेरा

Gaura Bauram Prabhat Khabar Chaupal: प्रभात खबर का ‘इलेक्शन एक्सप्रेस’ दरभंगा के गौड़ाबौराम विधानसभा पहुंचा. चौपाल में लोगों ने डिग्री कॉलेज की कमी, शिक्षा-स्वास्थ्य की बदहाली, पलायन, रोजगार, जलजमाव और नल-जल योजना की खामियों पर सवाल उठाए. भाजपा-जदयू नेताओं ने विकास कार्य गिनाए, जबकि राजद और कांग्रेस ने सरकार व विधायक पर निशाना साधा. समाजसेवी ने पलायन-जलजमाव को सबसे बड़ी समस्या बताया.

By Nishant Kumar | September 6, 2025 6:51 AM

Gaura Bauram Prabhat Khabar Election Express Chaupal: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शुक्रवार को दूसरे दिन दरभंगा जिले के गौड़ाबौराम विधानसभा पहुंचा. टीम ने सुपौल बाजार वनदेवी नगर, बजरंग चौक, कोठराम और भूबोल में लोगों से मुलाकात की और उनकी राय जानी. इसके बाद चौपाल का आयोजन बिरौल हाटगाछी दुर्गा मंदिर के पास बने विवाह भवन में किया गया.

Gaura Bauram के चौपाल में लोगों ने बताई अपनी समस्याएं

चौपाल में लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं. सबसे बड़ा मुद्दा था कि इलाके में अब तक डिग्री कॉलेज नहीं खोला गया. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार, पलायन रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था, किसानों की दिक्कतें और पूरे इलाके में जलजमाव की समस्या को लेकर भी लोग खूब बोले. नल-जल योजना पर भी लोगों ने सवाल उठाए और सत्ता पक्ष से जवाब मांगा.

BJP और JDU नेताओं ने क्या कहा ?

भाजपा प्रखंड अध्यक्ष काली प्रसाद मंडल ने कहा कि जब एनडीए को बिहार की जिम्मेदारी मिली थी, तब हालात बहुत खराब थे. अब हालात काफी बदले हैं और ये फर्क लोग खुद देख सकते हैं. जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने गिनाया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली में काफी काम हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने का फैसला लिया है. यहां जमीन की दिक्कत थी, लेकिन अब सरकार अपने स्तर से कॉलेज जरूर खोलेगी.

RJD प्रतिनिधि ने विधायक पर लगाये आरोप

राजद प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव ने विधायक पर आरोप लगाया कि पांच साल में वो जनता के बीच कभी नहीं आईं और समस्याएं जस की तस पड़ी रहीं. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. अंसार ने सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य पूरी तरह चरमरा चुकी है और सरकार को विकास से कोई मतलब नहीं है.

Also read: शेरघाटी चौपाल में फूटा लोगों का आक्रोश! जिला बनाने से लेकर भ्रष्टाचार, शिक्षा और रोजगार पर नेताओं से सीधी भिड़ंत

समाजसेवी ने कही पलायन और जलजमाव की बात

लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार झा ने बताया कि सड़क और नाला निर्माण में कुछ बाधाएं जरूर आईं, लेकिन बदलाव भी दिखा है. समाजसेवी श्याम सुंदर चौधरी ने कहा कि युवाओं की सबसे बड़ी समस्या पलायन और जलजमाव है, साथ ही सड़क और नाले का मुद्दा भी गंभीर है. इनका समाधान सब मिलकर करना होगा.