Darbhanga News: गृहरक्षकों की बहाली को लेकर औपबंधिक मेधा सूची जारी

Darbhanga News:741 गृहरक्षकों की बहाली को लेकर ली गयी शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा की औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गयी है.

By PRABHAT KUMAR | May 29, 2025 11:01 PM

Darbhanga News: दरभंगा. गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं की ओर से जिले में 741 गृहरक्षकों की बहाली को लेकर ली गयी शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा की औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गयी है. शारीरिक दक्षता सक्षमता परीक्षा 30 अप्रैल से 20 मई तक नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में हुई थी. रिक्त 741 पद के विरुद्ध डेढ़ गुणा अर्थात 1111 अभ्यर्थियों में से अनुसूचित जनजाति के 05 पद के विरुद्ध केवल 02 अभ्यर्थी की उपलब्धता के कारण कुल 1105 अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची कोटिवार जारी की गयी है. औपबंधिक मेधा सूची जिला की वेबसाइट https://darbhanga.bih.nic.in पर अपलोड कर दी गयी है. प्रकाशित औपबंधिक मेधा सूची के विरुद्ध आपत्ति 31 मई तक जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, कादिराबाद के कार्यालय अवधि में हाथों-हाथ या ई-मेल co-hg-dbh-bih@gov.in पर दी जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है