Darbhanga News : मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ माकपा ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

Darbhanga News :राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर लगभग 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं.

By PRABHAT KUMAR | August 10, 2025 5:30 PM

Darbhanga News : दरभंगा. गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण को वापस लेने, पहचान दस्तावेजों की सूची में आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं वोटर आइडी कार्ड को शामिल करने, जल संकट की समस्या का समाधान करने और बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग को लेकर माकपा ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके उपरांत महेश दुबे की अध्यक्षता में सभा हुई. इसमें पार्टी के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर लगभग 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर आइडी को पहचान दस्तावेज के रूप में मान्यता देने के लिए कहा गया था, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि जिले में लगातार अपराध हो रहा है. जिले में जल संकट की समस्या है. जिला सचिव अविनाश ठाकुर मंटू ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के नाम बड़ी संख्या में मतदाता सूची से हटाए गए हैं. मौकेपर दिनेश झा, सुधीरकांत मिश्रा, गणेश महतो, सुनील शर्मा, रामचंद्र साह, अरविंद लालदेव, अनिल महाराज, गोपाल ठाकुर, उमेश राय, सुधीर पासवान, शीला देवी, संजय लालदेव आदि ने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है