Darbhanga News: धरती की सुरक्षा हमारी साझा जिम्मेदारी

Darbhanga News:पृथ्वी दिवस पर ‘पृथ्वी ध्वजारोहण’ का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | April 22, 2025 10:51 PM

Darbhanga News: दरभंगा. वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी (डब्ल्यूएनडी) तथा बहेड़ा पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में पृथ्वी दिवस पर ‘पृथ्वी ध्वजारोहण’ का आयोजन किया गया. डब्ल्यूएनडी अध्यक्ष डॉ जावेद अब्दुल्लाह और बहेड़ा कॉलेज के पूर्व सचिव सुरेन्द्र झा ने ध्वजारोहण किया. पृथ्वीगान पर सलामी दी गई. डॉ अब्दुल्लाह ने कहा कि ब्रह्मांड रूपी इस गांव में पृथ्वी ही हमारा एकमात्र घर है. इसकी सुरक्षा हमारी साझा जिम्मेदारी है. उन्होंने पृथ्वी ग्रह को भारत सहित सभी देशों के संविधान की प्रस्तावना में सम्मिलित करने की मांग को दोहराया. सुरेन्द्र झा ने कहा कि सार्वभौमिक और पर्यावरणीय चेतना ही इस संसार को बचा सकती है. हमें पृथ्वी से प्रेम करना होगा, उसकी रक्षा करनी होगी और प्रकृति के साथ सामंजस्य में आगे बढ़ना होगा. विद्यालय के एचएम एएम रिजवी ने बच्चों को पौधा लगाने और जल संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक किया. पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा भाषण, पोस्टर प्रदर्शनी तथा सेव ट्री, सेव अर्थ और ट्री इज आवर लाइफ विषयक नाटकों की प्रस्तुति दी गई. नाटक शिवानी राय एवं सुप्रिया झा के निर्देशन में हुआ. मौके पर ताबिश अहमद, राजीव पाठक, हेमलता, दिवाकर झा आदि उपस्थित रहे. संचालन सतीश झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है