Darbhanga: सभी 243 सीटों पर विधान सभा चुनाव की तैयारी कर रहा हम

बताया कि हम विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं.

By RANJEET THAKUR | April 28, 2025 10:29 PM

दरभंगा. हम सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने परिसदन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में कार्य करने को कहा. बताया कि हम विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. जहां से हम से प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, वहां मजबूती से लड़ेंगे. बांकी बचे सीटों पर एनडीए के घटक दलों को मजबूती प्रदान करेंगे. कहा की 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी जिले में ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ी थी. कोशिश है कि वह सीट पार्टी को मिले और उस पर क्षेत्रीय कार्यकर्ता चुनाव लड़े. श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके दत्ता ने कहा कि हम सभी लोग एकजुट हैं और जिले के सभी 10 विधानसभा सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. बैठक में मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष संजर आलम, बदरे आलम बदर, जिलाध्यक्ष मनोज सदा, प्रदेश सचिव सह मधुबनी प्रभारी विपिन कुमार कर्ण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है