Darbhanga News: प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति को लेकर प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आज

Darbhanga News:एक पाली में 02 घंटे की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित है.

By PRABHAT KUMAR | September 6, 2025 10:36 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना द्वारा परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति को लेकर प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा सात सितंबर को निगम क्षेत्र में पांच केंद्र पर होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा में 3412 परीक्षार्थी आवंटित हैं. एक पाली में 02 घंटे की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित है. परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त वीक्षक एवं अन्य कर्मी सुबह 07 बजे तक उपस्थित रहेंगे. परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 से परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा. सुबह 09.30 बजे के उपरांत किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

परीक्षा अवधि की समाप्ति से पूर्व नहीं छोड़ सकेंगे केंद्र

परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी, चाहे उसने अपनी उत्तर पुस्तिका वीक्षक के पास जमा क्यों न कर दी हो. परीक्षार्थी को बिना वैध प्रवेश-पत्र तथा बिना फोटो पहचान-पत्र के केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थी की फोटोग्राफी तथा बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट लिया जायेगा. परीक्षा के क्रम में अभ्यर्थी की फोटोग्राफी होगी. परीक्षा की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में किसी भी परीक्षार्थी को टॉयलेट या शौचालय जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

इन केंद्रों में होगी परीक्षा

परीक्षा नगर में पांच केंद्र में होगी. सीएम साइंस, सीएम कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, जिला स्कूल एवं शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर, सीसीटीवी तथा केन्द्राधीक्षक के कक्ष में हॉट लाइन फोन लगाया गया है.

प्रवेश पत्र में नाम आदि त्रुटि वाले अभ्यर्थी भी दे सकेंगे परीक्षा

जिले के मुख्य परीक्षा नियंत्रक सह डीएम ने कहा है कि ऐसे परीक्षार्थी जो अपने प्रवेश पत्र में नाम, पिता या पति के नाम आदि में किसी प्रकार की त्रुटि की शिकायत केंद्र अधीक्षक अथवा मुख्य द्वार पर मौजूद स्टेटिक दंडाधिकारी से करते हैं, तो उनको परीक्षा से वंचित नहीं करना है. संबंधित परीक्षार्थी को सामान्य प्रकार से परीक्षा में सम्मिलित होने दिया जाना है. केंद्र अधीक्षक द्वारा उन परीक्षार्थी से आवेदन-पत्र प्राप्त कर साक्ष्य को परीक्षा के बाद अग्रसारण प्रतिवेदन के साथ बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग कार्यालय को भेजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है