बिहार में प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को प्रेमी ने सल्फास खिलाकर उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद कराया जबरन अंतिम संस्कार
Bihar News: दरभंगा में प्रेम प्रसंग ने खौफनाक रूप ले लिया. प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड विभा कुमारी ने मौत से पहले भाभी को बताया कि प्रेमी विदेशी ने सल्फास अबॉर्शन की दवा बताकर खिला दिया. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई और प्रेमी ने जबरन अंतिम संस्कार करा दिया.
Bihar News: बिहार में दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग में एक 18 वर्षीय युवती की जहर खाने से मौत हो गई. मरने से पहले युवती ने अपनी भाभी को बताया था कि उसके प्रेमी ने अबॉर्शन की दवा के नाम पर सल्फास खिलाकर उसकी जान ले ली.
प्रेग्नेंट थी पीड़िता, रिश्ते में भतीजे से था अफेयर
मृतका विभा कुमारी का पिछले एक साल से अपने ही रिश्तेदार विदेशी कुमार महतो से प्रेम संबंध था. परिवार वालों को भनक न लगे, इसलिए दोनों चोरी-छिपे मिलते थे. इस दौरान विभा गर्भवती हो गई. आरोप है कि आरोपी ने पहले उसे अबॉर्शन की दवा दी, लेकिन असफल होने पर सल्फास देकर खिला दिया.
अस्पताल में दी आखिरी गवाही
22 अगस्त की रात जहर खाने के बाद विभा की तबीयत बिगड़ गई. भाभी फूलो देवी ने जब पूछा तो विभा ने पूरी कहानी बताई. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के बावजूद 23 अगस्त को उसकी मौत हो गई. मरने से पहले विभा ने साफ कहा कि जहर उसके प्रेमी ने दिया है.
पुलिस केस से बचाने को जल्दबाजी में हुआ अंतिम संस्कार
आरोप है कि युवती का शव घर आते ही आरोपी और उसके परिजनों ने जबरन अंतिम संस्कार करा दिया. मृतका के मायके और परिवारवालों के विरोध को दरकिनार कर धमकियां भी दी गईं. यहां तक कि पंचायत में मामला रफा-दफा करने के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की कोशिश की गई.
देरी से दर्ज हुई FIR, आरोपी फरार
परिजनों का आरोप है कि 27 अगस्त को कमतौल थाने में शिकायत देने पर SHO ने मामले को निपटाने की सलाह दी. बाद में SDPO को आवेदन देने के बाद 3 सितंबर को FIR दर्ज हुई. पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ हत्या, षड्यंत्र और महिला के साथ अपराध से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पुलिस की कार्रवाई जारी
SDPO शुभेद्र कुमार सुमन ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है. आरोपी और उसके परिवार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. फिलहाल विदेशी कुमार और उसका पूरा परिवार फरार है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
Also Read: बिहार में टॉप 10 अपराधियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पटना में जेठुली कांड का इनामी गिरफ्तार
