Darbhanga News: सीएम के गांव से प्रशांत किशोर शुरू करेंगे हस्ताक्षर अभियान
Darbhanga News: प्रशांत किशोर 11 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बीघा में जातीय जनगणना और भूमि सर्वे में अनियमितता के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे.
Darbhanga News: दरभंगा. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 11 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बीघा में जातीय जनगणना और भूमि सर्वे में अनियमितता के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे. जन सुराज पार्टी की जिला इकाई ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. जिला अध्यक्ष बिल्टु सहनी ने कहा कि 11 मई से जन सुराज के कार्यकर्ता 40 हजार से अधिक गांवों में जाएंगे. 02 महीना में एक करोड़ से अधिक लोगों का हस्ताक्षर लिया जायेगा. 11 जुलाई को मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन दिया जायेगा. डॉ बीबी साही ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े 07 नवंबर, 2023 को विधानसभा के पटल पर रखे गए थे. 22 नवंबर 2023 को सरकार ने जाति जनगणना के आधार पर कुछ घोषणाएं की थी, लेकिन यह जमीन पर लागू नहीं हुई. जन सुराज जातीय जनगणना रिपोर्ट में किए गए वादों और भूमि सर्वे में हुई अनियमितताओं के खिलाफ सरकार से जवाब मांग रहा है. आरबी खेतान ने कहा कि 11 जुलाई को जन सुराज के सदस्य 01 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाएंगे. प्रेस वार्ता में आमिर हैदर, भगवान ठाकुर, इंदिरा कुमारी और महेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
