Darbhanga News: स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा 16 से

Darbhanga News:लनामिवि ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 के मेजर, माइनर एवं एमडीसी विषयों की प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है.

By PRABHAT KUMAR | September 10, 2025 9:56 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 के मेजर, माइनर एवं एमडीसी विषयों की प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मेजर विषयों की परीक्षा 16-19 सितंबर तक, माइनर विषयों की 20-24 सितंबर तक तथा एमडीसी की 25-27 सितंबर तक प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा होगी. अधिसूचना के अनुसार सभी परीक्षा गृहकेंद्रों पर ही होगी. बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति के लिये संबंधित कालेजों के प्रधानाचार्य को अधिकृत कर दिया गया है. वहीं जिन कालेजों में जिस विषय में 20 से कम छात्र हैं, वैसे छात्र- छात्राओं की परीक्षा के लिए दरभंगा व मधुबनी में एक एक तथा समस्तीपुर व बेगूसराय में दो दो केंद्रीयकृत परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है