Darbhanga News: झूलेलाल महोत्सव को लेकर निकली गयी प्रभात फेरी

Darbhanga News:पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वधान में आयोजित पूज्य श्री झूलेलाल महोत्सव के दौरान आज प्रातः कटहलबाड़ी में सिंधी समाज के लोगों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी.

By PRABHAT KUMAR | August 20, 2025 10:22 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वधान में आयोजित पूज्य श्री झूलेलाल महोत्सव के दौरान आज प्रातः कटहलबाड़ी में सिंधी समाज के लोगों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. पूज्य सिंधी पंचायत के मुखिया जगत लाल जुमनानी ने बताया कि समाज में सद्भाव एवं धार्मिक रीति रिवाज के प्रति जागरूक करने को लेकर प्रभात फेरी पूज्य श्री झूलेलाल मंदिर से भंडार चौक होते हुए दीवानी तकिया और दुर्गा मंदिर कटहलबाड़ी होते हुए हराही तालाब के उत्तर भाग की तरफ से सिंधी टोला होते हुए पुन: झूलेलाल मंदिर में आकर समाप्त हुआ. प्रभात फेरी में आकर्षक और सजी गाड़ी में सिंधियों के इष्ट वरुण देवता पूज्य श्री झूलेलाल की तस्वीर के साथ-साथ बड़ी संख्या में सिंधी समाज से जुड़े लोग चल रहे थे. सिंधी समाज के लोग अपने घरों के सामने से गुजर रहे प्रभात फेरी का पुष्प अर्पित कर एवं आरती करते हुए स्वागत किया. प्रभात फेरी में सिंधी पंचायत के मुखिया जगत लाल जमुनानी, जय रामदास, राजू अठवाणी, पंकज होइयानी, मुकेश गंगनानी, करण एलानी, गोपीचंद रोहड़ा, नवीन लखमानी, निर्मल अठवाणी, तारा अठवानी, आशा जुमनानी, निर्मल देवी, पुष्पा टेकचंदानी, गायत्री, दिया रोहरा, नीलू देवी, अनीता सिंह समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल थे। प्रभात फेरी के प्रारंभ और समापन पर झूलेलाल मंदिर में आरती की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है