Darbhanga News: ट्रांसफॉर्मर जलने से गंगवाड़ा कैंसर अस्पताल में बिजली आपूर्ति ठप
Darbhanga News:गंगवाड़ा कैंसर हॉस्पिटल में बिजली आपूर्ति बुधवार दोपहर से ठप हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्रांसफॉर्मर जलने से यह स्थिति उत्पन्न हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. गंगवाड़ा कैंसर हॉस्पिटल में बिजली आपूर्ति बुधवार दोपहर से ठप हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्रांसफॉर्मर जलने से यह स्थिति उत्पन्न हुई. इस कारण अस्पताल में बिजली का कंट्रोल पैनल भी खराब हो गया है. इसकी जानकारी बीएमएसआइसीएल को दे दी गयी है. बिजली विभाग के कर्मियों ने स्थिति का अवलोकन किया है. समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि गुरुवार तक बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकेगी. जानकारी के अनुसार मेंटेनेंस कार्य बीएमएसआइसिल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्राक्स्ट्रर कारपोरशन लिमिटेड) को करना है.
ओपीडी की चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना
बिजली आपूर्ति बाधित होने से गुरुवार को ओपीडी की चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है. भीषण गर्मी के मद्देनजर चिकित्सा कर्मियों का कार्य करना मुश्किल हो जायेगा. खासकर कैंसर रोगियों का कीमोथेरेपी नहीं हो पायेगी. बिजली गुल रहने से रात में अस्पताल परिसर में अंधेरा छाया रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
