Darbhanga News: फायरिंग मामले में उप प्रमुख के पति समेत पांच आरोपितों के घर चिपकाया इश्तेहार
Darbhanga News:एसडीपीओ सदर-टू कमतौल शुभेंद्र कुमार सुमन के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को चतरा व मेघा गांव में डुगडुगी बजाकर मुख्य आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया.
Darbhanga News: केवटी. एसडीपीओ सदर-टू कमतौल शुभेंद्र कुमार सुमन के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को चतरा व मेघा गांव में डुगडुगी बजाकर मुख्य आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया. विदित हो कि बेदारी कारंवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम के घर भेड़ियाही में गत नौ जुलाई को दिन-दहाड़े गोलीबारी की घटना हुई थी. मामले में नजरे आलम के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था. इसमें मेघा निवासी उपप्रमुख बबीता कुमारी के पति सुनील यादव व राहुल यादव तथा चतरा निवासी श्रवण यादव तथा बिल्ला कुमार को नामजद किया गया था. घटना के बाद से सभी फरार चल रहे थे. घटना के एक माह बाद पुलिस ने मुख्य पांच आरोपितों के घर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया. सदर एसडीपीओ-टू सुमन ने बताया कि आरोपित फरार चल रहा है. कोर्ट के आदेश पर मुख्य आरोपित श्रवण यादव, मनीष यादव, सुनील यादव, बिल्ला कुमार, राहुल यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. इसके बाद भी निर्धारित समय-सीमा के अंदर समर्पण नहीं करने पर पांचों के घर पर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
