Darbhanga News: संस्कृत कॉलेज में लगायी गयी पोस्टर प्रदर्शनी

Darbhanga News:बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय, पचाढ़ी एवं संस्कृत भारती की ओर से आयोजित संस्कृत सप्ताह के दूसरे दिन पोस्टर प्रदर्शनी लगायी गयी.

By PRABHAT KUMAR | August 7, 2025 6:16 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय, पचाढ़ी एवं संस्कृत भारती की ओर से आयोजित संस्कृत सप्ताह के दूसरे दिन पोस्टर प्रदर्शनी लगायी गयी. डॉ त्रिलोक झा ने कहा कि युवाओं को संस्कृत से जोड़ना पोस्टर प्रदर्शन का उद्देश्य है. कार्यक्रम में डॉ निहार रंजन सिन्ह, डॉ अनीता कुमारी, डॉ सूर्य मोहन, डॉ विरोध राम, डॉ कमलेंद्र चक्रपाणि, डॉ प्रबोध नारायण ठाकुर, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ राजकिशोर मिश्र, मगन कुमार झा, सत्यम पराशर, राजकुमार मंडल, दिव्या कुमारी, संदीप कुमार आदि मौजूद थे. संयोजन डॉ संतोष कुमार पाठक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है