उत्तर बिहार में ओलावृष्टि की संभावना

वर्षा के समय तेज हवा बह सकती है. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है.

By DIGVIJAY SINGH | March 18, 2025 9:49 PM

दरभंगा. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के 23 मार्च तक के मौसम पूर्वानुमान में 22 मार्च के आसपास उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर गरज वाले बादल बनने के साथ हल्की वर्षा या बूंदाबांदी की संभावना जतायी गयी है. वर्षा के समय तेज हवा बह सकती है. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. अधिकतम तापमान 34 से 35 एवं न्यूनतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 09 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. 23 मार्च को तेज हवा के साथ पूर्वा हवा चल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है