Darbhanga News: भीषण पेयजल संकट से जूझ रही आधी से अधिक आबादी

Darbhanga News:गत एक सप्ताह से तेज धूप व उमस भरी गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

By PRABHAT KUMAR | June 11, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. गत एक सप्ताह से तेज धूप व उमस भरी गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. प्रखंड क्षेत्र के आधा से अधिक पंचायतों में पेयजल की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. चापाकल सूख गये हैं. नल-जल योजना से जलापूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बहादुरपुर-देकुली, डरहार, खराजपुर, ओझौल, तारालाही, प्रेमजीवर, हरिपट्टी, कुशोथर, बरुआरा, मेकनावेदा, टीकापट्टी-देकुली, उघरा, उघरा-महपारा, विउनी-अंदामा, रामभद्रपुर आदि पंचायतों में पेयजल संकट गहरा गया है. कई पंचायतों में तो बिजली बिल बकाया रहने के कारण नल-जल बंद है, तो कहीं वार्ड सदस्य व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही व मनमानी के चलते जलापूर्त्ति नहीं हो रही है. वहीं कुछ जगह ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण जल-नल काम नहीं कर रहा है. गांवों के तालाब सूख चुके हैं, जिससे मवेशियों को पानी पिलाने व साफ-सफाई में भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं प्रखंड प्रशासन से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि जल-नल योजना अब उनके अधीन नहीं रह पीएचइडी के अधीन है. पीएचइडी जल संकट के समाधान में विफल है. बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय का पंचायत बहादुरपुर-देकुली है. यहां जलसंकट गहराता जा रहा है. इस पंचायत के दस वार्डों को पूर्व से ही पीएचइडी द्वारा गोद लिया गया, बावजूद कई वार्डों में नल-जल की व्यवस्था नहीं की गयी है. जहां नल-जल लगे हैं, वहां भी लोगों को जलापूर्ति नहीं हो रही है. रामनगर वार्ड 10 में अभी तक नल-जल की व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं वार्ड 11, 12 व 13 में नल-जल चालू अवस्था में हैं, लेकिन वार्ड सदस्यों की मनमानी के कारण इस भीषण गर्मी में भी जलापूर्ति नहीं की जा रही है. वार्ड 14 में ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के कारण बंद है. इसकी मरम्मति के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध है, बावजूद मरम्मति नहीं करायी जा रही है. वार्ड 15, 16 और 17 में भी पेयजल की व्यवस्था नहीं की गयी है. सीपीआइएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने जिला प्रशासन से इस जल संकट की समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है. एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं होने पर पीएचइडी कार्यालय बहादुरपुर व जिला कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन की चेतावनी दी है. इस संबंध में बार-बार फोन करने के बावजूद पीएचइडी के जेइ पवन कुमार से संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है