Darbhanga News: उपद्रव करने वालों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

Darbhanga News:बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई.

By PRABHAT KUMAR | June 6, 2025 10:13 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि सहित कई अन्य लोग शामिल थे. इस दौरान थानाध्यक्ष गुप्ता ने सदस्यों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के संबध में बताया. इसका पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान उपद्रव करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और शांति समिति के सदस्यों से पर्व शांतिपूर्वक और उत्साह से मनाने की अपील की. मौके पर प्रदीप कुमार चौधरी, शत्रुघ्न महतो, गजेन्द्र सिंह, रमेश लाल, मो. कुनैन, अब्दुल मन्नान, मतीन, त्रिवेणी पासवान, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, कुमुद राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है