Darbhanga News: नाबालिग अपहृता को पुलिस ने अहमदाबाद से किया बरामद, दो आरोपित गिरफ्तार

Darbhanga News:सकतपुर थाना की पुलिस ने नाबालिग अपहृता को अहमदाबाद से बरामद कर लिया है.

By PRABHAT KUMAR | June 18, 2025 6:02 PM

Darbhanga News: तारडीह. सकतपुर थाना की पुलिस ने नाबालिग अपहृता को अहमदाबाद से बरामद कर लिया है. साथ ही अपहरर्ता मो. मनीर व शंकर कामति को गिरफ्तार भी कर लिया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि नाबालिग की मां को किये जाने वाले मोबाइल कॉल पर टेक्निकल सेल की नजर थी. प्रमाण मिलने पर एसआइ रामाधार सिंह को भेजकर लड़की को सुरक्षित सकतपुर लाया गया. साथ ही दो आरोपितों को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मालूम हो कि नाबालिग की मां ने गत 31 मई को पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कहा था कि 27 मई को ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकलने के बाद पुत्री वापस नहीं आयी. खोजबीन के दौरान स्थानीय लोगों से गांव के ही कुछ युवकों द्वारा उसे भगा लिए जाने की जानकारी मिली. उन्होंने गांव के ही मो. मनीर, शंकर कामति, सुमन चौपाल, रोशन कामति व मो. शमशाद को आरोपित किया था. बताया कि तरह-तरह की वीडियो जारी कर कभी पैसे की मांग की जाती है तो कभी केस नहीं उठाने पर लड़की द्वारा आत्महत्या करने की धमकी दी जाती है. कभी अजीब टोपी पहनाकर लड़की को दिखाया जाता है तो कभी चेन्नई से वीडियो के माध्यम से पैसे मांग की जाती है. उसे जहां रखा गया है, उस घर के नीचे बहुत सारे विदेशी नस्ल के कुत्ते भी नजर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है