Darbhanga News: गुम मोबाइल को खोजकर पुलिस ने धारक को किया वापस

Darbhanga News:लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | March 23, 2025 10:43 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद कर लिया. रविवार को बरामद मोबाइल को मोबाइल धारक को थाना पर बुलाकर सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी ब्रह्मदेव यादव का मोबाइल 12 मार्च को लोहिया चौक के निकट ऑटो से जाने के क्रम में गुम हो गया था. इस संबंध में ब्रह्मदेव यादव के आवेदन पर सनहा दर्ज किया गया था. टेक्निकल टीम के सहयोग से मोबाइल को बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव से बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल को ब्रह्मदेव यादव को सौंप दिया गया. फोटो. 28 परिचय. धारक को मोबाइल देते लहेरियासराय थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है