Darbhanga News: शराब तस्करी मामले में फरार तस्कर को पुलिस ने दबोचा

Darbhanga News:स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर केवटी चौक पर छापेमारी कर शराब तस्करी मामले के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | May 18, 2025 11:03 PM

Darbhanga News: केवटी. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर केवटी चौक पर छापेमारी कर शराब तस्करी मामले के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने रैयाम थाना क्षेत्र के समैला निवासी श्याम लोचन सहनी उर्फ टनटन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गत 12 मई को रनवे-रैयाम मुख्य मार्ग पर शराब बरामद की थी. उस समय तस्कर भाग निकला था. इसी मामले में श्याम को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि धराये आरोपित काे सीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं रैयाम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार हांसदा ने बताया कि श्याम लोचन सहनी उर्फ टनटन को पूर्व में भी आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है. इधर सूत्रों के अनुसार थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे की वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा जांच की जाये तो कई राज खुल सकते हैं. गत 21 अप्रैल को भी केवटी पुलिस ने श्याम लोचन सहनी उर्फ टनटन को संगीन मामले में पकड़ा था, लेकिन रात में ही मामला रफा-दफा कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है