Darbhanga News: मोबाइल झपटनेवाले दो आरोपितों को पुलिस ने दबोचा
Darbhanga News:पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी मामले के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
Darbhanga News: बहादुरपुर. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी मामले के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें एपीएम थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी चुनचुन सहनी का पुत्र रंजन कुमार सहनी व शिवासपुरा निवासी अजित कुमार पासवान का पुत्र निक्की कुमार पासवान शामिल है. साथ ही चोरी का एक मोबाइल भी बरामद किया. इसे लेकर एसएसपी जगुनाथ रेडी जला रेड्डी ने बताया कि मंगलवार की रात एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति साइकिल सवार से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर भाग गये थे. इसे लेकर पीड़ित हर्षवर्धन कुमार ने बहादुरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं बहादुरपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर छीने गए मोबाइल के साथ दोनों चोर को गिरफ्तार कर लिया. धराये दोनों चोर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात हर्षवर्धन कुमार साइकिल से एपीएम की ओर जा रहा था. इसी दौरान पिपरौलिया गाछी के निकट बाइक पर सवार रंजन कुमार सहनी व निक्की कुमार पासवान ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल लेकर भाग निकला. इसे लेकर पीड़ित हर्षवर्धन ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद प्रभारी पुनि सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में तकनीकी व मानवीय अनुसंधान करते हुए संलिप्त दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी टीम में पुअनि अभय कुमार, सिपाही दीपक कुमार, सलामुद्दीन अंसारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
