Darbhanga News: भगवान सूर्य की प्रतिमा के साथ अभद्रता को लेकर तीन किशोर को पुलिस ने पकड़ा

Darbhanga News:लहेरियासराय थाना क्षेत्र में सूर्य पूजा पंडाल में भगवान की प्रतिमा के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | October 30, 2025 9:50 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र में सूर्य पूजा पंडाल में भगवान की प्रतिमा के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गयी. मामला दर्ज कर पुलिस ने तीन किशोर को अभिरक्षा में ले लिया है. बताया जाता है कि लहेरियासराय थाना में छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की ओर से भगवान सूर्य आदि की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. प्रतिमा के साथ दो लड़कों ने आपत्तिजनक हरकत करते हुए वीडियो बना लिया. वीडियो को वाट्सएप स्टेटस पर लगा लिया. वीडियो 26 अक्तूबर की रात की बतायी जाती है. इसमें दो लड़का प्रतिमा के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए देखा जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताया. आयोजकों का कहना था कि पहले तो लगा कि किसी जानवर की यह हरकत होगी. बाद में वीडियो वायरल होने पर सत्यता की जानकारी हुई और उनलोगों ने मामला दर्ज कराया. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

की जा रही विधिसम्मत कार्रवाई- एसएसपी

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि वीडियो के आधार पर लहेरियासराय थाना की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी. अनुसंधान के क्रम में वीडियो में दिख रहे दो विधि विरुद्ध किशोर की पहचान करते हुए उन्हें अभिरक्षा में लिया गया. वीडियो बनाने वाले एक अन्य विधि विरुद्ध किशोर को अभिरक्षा में लिया गया है. विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है