Darbhanga News: हत्यारोपित सहित विभिन्न मामलों के सात आरोपितों को पुलिस ने दबोचा
Darbhanga News:पुलिस ने शुक्रवार की रात अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर सात फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.
Darbhanga News: बिरौल. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष धर-पकड़ अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार की रात अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर सात फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें हत्यारोपित, शराब तस्कर और अन्य आपराधिक मामलों में वांछित शामिल हैं. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के लाघोपुर निवासी अभिषेक राज को बलहा गांव में खस्सी चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. यह पूर्व में हत्या और आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है. वहीं अकबरपुर बेंक निवासी मो. अरशद को पड़ोसी मो. निजामत पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा सोनबेहट के बैजनाथ प्रसाद सिंह, उनके पुत्र ज्योतिष सिंह, शैलेंद्र सिंह व विजय सिंह को गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद पकड़ा गया. ये सभी कई वर्षों से फरार चल रहे थे. इसी क्रम में लोहनी निवासी राजकिशोर पासवान को पुलिस ने बड़ी मात्रा में देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
