Darbhanga News: बाबा साहेब के सपने को साकार कर रहे पीएम मोदी व सीएम नीतीश
Darbhanga News:संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि शनिवार को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि शनिवार को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनीष कुमार खट्टीक ने लनामिवि परिसर में बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर खट्टीक ने कहा कि लोकतंत्र का हृदय हमारे संविधान निर्माण व इसे स्थापित करने के लिए समाज से भेद-भाव व जातिवाद जैसे सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करना बहुत जरूरी था. इसे बाबा साहब ने बखूबी समाप्त किया. उन्होंने महिला उत्थान का काम किया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, हीराकुंड एवं दामोदर घाटी परियोजना बांध के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभायी. चुनाव आयोग, विद्युत ग्रिड सिस्टम सरीखे महत्वपूर्ण संस्थाओं का निर्माण कर आधुनिक भारत के विकास में बहुमूल्य योगदान दिया. यह वर्त्तमान में भी बहुपयोगी साबित हो रहे हैं. समाज सुधार एवं देश के विकास में बाबा साहेब का अतुल्य योगदान रहा है. उनके बताए रास्ते पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबा साहेब के सपनों के कार्य को संपन्न करने में लगे हैं. विचारधारा के रूप में हमलोगों के बीच वे सदा विद्यमान रहेंगे. मौके पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री रंधीर दास, दुर्गेश पटेल, रवि कुमार, रजनीश कुमार आदि ने भी श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
