Darbhanga News: अधिक से अधिक पौधा लगाने से पर्याप्त मात्रा में मिलेगा जल, शुद्ध होगा वातावरण
Darbhanga News:मिथिला वन प्रमंडल की ओर से रामनगर आइटीआइ परिसर में वन महोत्सव मनाया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला वन प्रमंडल की ओर से रामनगर आइटीआइ परिसर में वन महोत्सव मनाया गया. मौके पर राजस्व एंव भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि अधिक से अधिक पौधा लगाने से पर्याप्त मात्रा में जल मिलेगा और वातावरण शुद्ध होगा. परिजनों की याद में पौधा लगाने को कहा. मंत्री ने कहा कि इससे पौधों को सुरक्षित रखने में सफलता हासिल होगी. डीएम कौशल कुमार ने पौधारोपण के पश्चात उसे सुरक्षित रखने पर बल दिया. इसके लिए सभी व्यक्तियों से व्यक्तिगत प्रयास की अपील की. कहा कि इस प्रयास से भूमिगत जल स्तर में सुधार होगा. अधिक मात्रा में बारिश की संभावना बढ़ेगी. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने जलवायु परिवर्तन, प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम के लिये अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने एवं इको फ्रेंडली वस्तुओं के उपयोग की सलाह दी. वन प्रमंडल पदाधिकारी भास्कर चन्द्र भारती ने बताया कि कृषि वानिकी योजना से जीविका दीदीयों के माध्यम से प्रत्येक पंचायत में आवश्यकतानुसार निःशुल्क पौधा उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
