Darbhanga News: नल-जल योजना से जलापूर्त्ति के मामले में पीएचइडी ने विधायक को भी किया बरगलाने का प्रयास
Darbhanga News:प्रखंड क्षेत्र में उत्पन्न पेयजल संकट से संबंधित खबर प्रभात खबर में छपने के बाद स्थानीय विधायक भी साकांक्ष हुए.
Darbhanga News: बेनीपुर. प्रखंड क्षेत्र में उत्पन्न पेयजल संकट से संबंधित खबर प्रभात खबर में छपने के बाद स्थानीय विधायक भी साकांक्ष हुए. मंगलवार को पंचायतों में बंद पड़े जल-नल योजना को अविलंब चालू करने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक की. इसमें क्षेत्र में नल-जल योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान हालांकि विधायक को भी अभियंताओं ने बरगलाने का प्रयास किया, लेकिन विधायक ने अपनी जानकारी सामने रख उन लोगों को गलत ठहरा दिया. इस दौरान कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंताओं से विधानसभा क्षेत्र के तहत बेनीपुर, बिरौल व बहेड़ी प्रखंड के सभी पंचायतों में वार्डवार नल-योजना की समीक्षा की. विभागीय अभियंताओं ने बेनीपुर प्रखंड में 234, बहेड़ी में 93 व बिरौल प्रखंड में बेनीपुर विधानसभा अंतर्गत 65 नल-जल योजना सभी वार्डों में लगाए जाने की बात कही. इसमें विभागीय अभियंताओं की बात को यदि सच मान लिया जाय तो 16 नल-जल योजनाएं बंद बतायी गयी. इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण एवं कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के अनुसार 393 नल-जल में अधिकांश से जलापूर्ति ठप होने की बात सामने आयी है. इसमें छोटी तकनीकी खराबी से लेकर अंडरग्राउंड पाइप लीकेज व जलमीनार से लेकर बोरिंग तक में खराबी की बात सामने आयी है. इस कारण इस भीषण गर्मी एवं कड़ी धूप में विधानसभा क्षेत्र के एक बड़ी आबादी को जलापूर्ति बाधित होने या अनियमित आपूर्ति के कारण लोगों को नियमित पेयजल नहीं मिल रहा है. विधायक ने अभियंताओं से विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में नियमित रूप से नल-जल आपूर्ति करना सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
