सीएम आर्ट्स कॉलेज से कई दिनों से गायब पीजी की छात्रा ने की शादी, वीडियो आया सामने 

Darbhanga News: समस्तीपुर के रहने वाले परिवार ने उनकी बेटी को बरामद करने की गुहार पुलिस से लगाई थी. घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद लड़की का वीडियो सामने आया है जिसमे वो कह रही है कि उसने शादी कर ली है.

By Nishant Kumar | July 3, 2025 9:56 PM

Darbhanga News: दरभंगा के सीएम आर्ट्स कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की पीजी सेकंड सेमेस्टर की 22 वर्षीय छात्रा मोनिका 27 जून से लापता थी. वह उस दिन कॉलेज आई थी, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई थी लेकिन कॉलेज से बाहर जाते वक्त की कोई भी रिकॉर्डिंग नहीं मिली थी. अब मोनिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो दावा कर रही है कि उसने शादी कर ली है. 

मोनिका ने क्या कहा 

वायरल वीडियो में मोनिका ने कहा,“मैंने अपनी मर्जी से शादी कर ली है, कोई दबाव नहीं है. जो लोग मेरी फोटो सोशल मीडिया पर डालकर फैला रहे हैं, वे तुरंत हटा लें, अन्यथा सब पर मानहानि का मुकदमा करूंगी.”

Also Read: सीएम कॉलेज की लापता छात्रा की बरामदगी को लेकर एसएसपी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन

क्या है पूरा मामला ? 

समस्तीपुर की रहने वाली मोनिका दरभंगा के सीएम आर्ट्स कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की पीजी सेकंड सेमेस्टर में पढ़ाई करती थी. वो बीते 27 जून से कॉलेज आने के बाद से लापता थी. मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक महीने की कॉल डिटेल्स से यह साबित हो रहा है कि मोनिका ने अपने परिवार के अलावा किसी अन्य से कोई संपर्क नहीं किया है. अब अचानक उसके शादी के वीडियो आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.