Darbhanga News: राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में छलका लोगों का उत्साह, स्वागत में उमड़ा जन सैलाब
Darbhanga News:विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआइआर) के विरोध में महागठबंधन की मतदाता अधिकारी यात्रा बुधवार को जिले के कई क्षेत्र से गुजरते हुए मुजफ्फरपुर के लिए निकल गयी.
Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव से पहले कराये गये विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआइआर) के विरोध में महागठबंधन की मतदाता अधिकारी यात्रा बुधवार को जिले के कई क्षेत्र से गुजरते हुए मुजफ्फरपुर के लिए निकल गयी. जीवछघाट स्थित फकरुद्दीन अली अहमद टीचर्स कॉलेज में रात्रि विश्राम के बाद सुबह लगभग 10 बजे वहां से यात्रा शुरू हुई. सारामोहनपुर होते हुए लगभग 10.30 बजे यात्रा कटहलबाड़ी पहुंची. इसके बाद 11 बजे भंडार चौक, साढ़े 11 बजे बाघ मोड़ होते हुए 12 बजे शिवधारा चौक पहुंची. इसके बाद दरभंगा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग होते हुए दोपहर लगभग एक बजे सिमरी पहुंची. वहां से अतरबेल चौक होते हुए दरभंगा में लगभग 30 किमी की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गयी. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली यात्रा में सांसद प्रियंका गांधी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य व बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम शामिल थे. यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, लोगों की भीड़ भी बढ़ रही थी. इसमें शामिल लोग वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगा लगा रहे थे. यात्रा जब कटहलबाड़ी भंडार चौक पहुंची तो पहले से मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
राहुल ने चलायी बाइक, पीछे बैठ गयी प्रियंका
दरभंगा इंजीयनिरिंग कॉलेज के पास पहुंचकर राहुल गांधी बुलेट बाइक चलाते हुए यात्रा में आगे बढ़ने लगे. बाइक पर उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी बैठ गयी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एकसाथ बाइक पर तो दूसरे बुलेट पर तेजस्वी यादव चलाकर करीब एक किलोमीटर तक चले. उनके पीछे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक नारा लगाते हुए चल रहे थे. यात्रा में से सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा, बिहार कांग्रेस प्रभारी सचिव सुशील पासी, दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, गौड़ाबौराम विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ नागेश्वर पंजियार, जिला मीडिया प्रभारी सह मुख्य प्रवक्ता मो. असलम, उप महापौर नाजिया हसन आदि शामिल थे.
कई जगह तैयार किये गये थे मंच
यात्रा के दौरान मार्ग में कई जगहों पर मंच तैयार किया गया था. हालांकि काफिला बिना रुके लगातार आगे बढ़ता रहा. जगह-जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल बरसाकर और नारे लगाकर नेताओं का स्वागत किया.
यात्रा का जगह-जगह नेताओं ने किया स्वागत
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजा अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चूनाभट्ठी में नेताओं का स्वागत किया स्वागत करने वालों में डॉ जमाल हसन, एहसान सिद्दीकी, जसिम अख्तर, सुभाष कुमार झा, टिंकल पासवान, दीपांकार पासवान, राजीव सहनी,अश्वनी कुमार यादव, दिवाकर सिंह, राजीव कुमार, संजय राम, सुरेश कट्टीक, रवि पासवान, सुधा देवी, अमजद अली आदि शामिल थे.
लोजपा नेताओं ने किया स्वागत
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा के नेतृत्व में को पॉलिटेक्निक चौक से शिवधारा चौक तक यात्रा में शामिल हुए. इसमें दलित सेना के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष योगी राय, जिला महासचिव सरोज पासवान, जिला महासचिव रोहित मिश्रा, प्रभास लाल देव, रंजीत झा, गोपाल राय, गौतम कुमार, रंजन चंद्रवंशी, अमन चौधरी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
